Site icon Revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : मेजबान USA ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई छूटने के बाद सुपर ओवर में बाजी मारी

Social Share

डलास, 6 जून। ICC टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण का पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब गुरुवार को यहां मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने ग्रुप ए का मुकाबला टाई छूटने के बाद सुपर ओवर में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर स्तब्धकारी जीत हासिल कर ली।

पाकिस्तानी टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी

ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में घरेलू प्रशंसकों के बीच टॉस जीतने के बाद अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 159 रनों तक ही जाने दिया। जवाब में अमेरिका ने तीन विकेट पर 159 रन बनाने के साथ मुकाबला टाई कर दिया। अंततः सुपर ओवर में पाकिस्तान को पांच रनों से मात खानी पड़ी।

सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए सात वाइड सहित 18 रन दिए। उसके बाद भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च कर अमेरिका को पांच रनों की उलटफेर युक्त जीत दिला दी। आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने एरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 0) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम नेत्रवलकर के सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (नाबाद 0), इफ्तिखार अहमद (चार रन) और शादाब खान (नाबाद तीन रन) बल्लेबाजी के लिए उतरे।

अमेरिका बनाम पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड

सुपर ओवर के पहले पाकिस्तान के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने कप्तान व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोनांक पटेल (50 रन, 38 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के अर्धशतक और एंड्रीज गौस (35 रन, 26 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट पर 68 रनों की साझेदारी से तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला टाई किया। एरोन जोंस (नाबाद 36 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और नितीश कुमार (नाबाद 14 रन, 14 गेंद, एक चौका) ने अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई कराया।

बाबर आजम और शादाब खान ने तीसरे विकेट पर जोड़े 72 रन

इससे पहले पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (44 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और शादाब खान (40 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 72 रनों की साझेदारी से सात विकेट पर 159 रन बनाए। अमेरिका की ओर से बामहस्त स्पिनर नोस्तुश केंजिगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नेत्रवलकर ने 18 रन पर दो विकेट हासिल किए।

अंक तालिका

इसके पू्र्व दिन में खेले गए दो मैचों में युगांडा व ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए ग्रुप सी मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गनी को तीन विकेट हराया तो ग्रुप बी में पूर्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में ओमान को 39 रनों से शिकस्त दी।

युगांडा बनाम पापुआ न्यू गिनी मैच का स्कोर कार्ड

मुकाबलों की बात करें तो युगांडा के खिलाफ ग्रुप सी मैच में पापुआ न्यू गिनी टीम की सभी विकेट गंवाकर 77 रन ही बना सकी। जवाब में युगांडा 18.2 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान मैच का स्कोर कार्ड

उधर ब्रिजटाउन के केंजिंगटन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 67 रन, 36 गेंद, छह छक्के, दो चौके) व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (56 रन, 51 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से पांच विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम नौ विकेट पर 125 रन बना सकी। मार्कस स्टोइनिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ने  बाद 19 रन खर्च कर तीन विकेट भी निकाले।

आज का मैच (भारतीय समयानुसार) : कनाडा बनाम आयरलैंड (ग्रुप ए – न्यूयॉर्क, रात्रि नौ बजे)।