भुवनेश्वर, 22 जनवरी। मेजबान भारत रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में सडेन डेथ शूटआउट तक खिंचे क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 4-5 (3-3) से हार गया। इसके साथ ही एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप में भारत की चुनौती समाप्त हो गई जबकि न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इसमें कोई दो राय नहीं कि विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत ने प्रारंभिक लीग के पूल डी में अपराजेय रहते हुए इंग्लैंड के बराबर सात अंक अर्जित किए थे। हालांकि कमजोर गोल अंतर के कारण पूल में दूसरे स्थान पर रहने के कारण उसे क्वार्टरफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए क्रॉसओवर से गुजरना पड़ा।
शॉर्ट कॉर्नर पर गोल न कर पाने का भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा
फिलहाल विश्व नंबर नौ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में अच्छी पोजीशन में रहने के बावजूद मेजबानों को शॉर्ट कॉर्नर पर गोल न कर पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच में भारत ने कुल 10 शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए और उनमें सिर्फ दो को भुनाया जा सका जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम दोनों क्वार्टर में हासिल अपने दोनों शॉर्ट कॉर्नर भुना लिए।
Heartbreak for India as they bow out from FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. Here are some crucial moments from the game.
🇮🇳IND 3-3 NZL🇳🇿
(SO: 4-5)#IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/CiXiy9JPU0— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 22, 2023
मलेशिया को हरा स्पेन भी अंतिम आठ में
इसके पूर्व सडेन डेथ शूटआउट तक खिंचे एक अन्य क्रॉसओवर मैच में स्पेन ने मलेशिया को 4-3 (2-2) से शिकस्त देने के साथ अंतिम आठ का सफर तय किया। अब क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि न्यूजीलैंड की मुलाकात मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगी। वहीं भारत और मलेशिया को अब नौवें से 16वें स्थान के वर्गीकरण मैचों में 26 जनवरी को राउरकेला में क्रमशः जापान व दक्षिण अफ्रीका से खेलना होगा।
भारत ने गंवाई 3-1 की बढ़त
मैच की बात करें तो भारत ने ललित कुमार उपाध्याय (17वां मिनट, जमीनी गोल) और सुखजीत सिंह (24वां मिनट, शॉर्ट कॉर्नर गोल) के गोलों से मध्यांतर से छह मिनट पूर्व तक 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी थी और फिर वरुण कुमार ने 40वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भुनाकर दल को तीसरे क्वार्टर में 3-1 से आगे कर दिया था।
लेकिन तारीफ करनी होगी ब्लैक स्टिक्स (न्यूजीलैंड) की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में वापसी की। सैम लेन ने 28वें मिनट में टीम का पहला गोल किया और फिर केन रसेल ने 43वें व सीन फिंडले ने 49वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भुनाते हुए दल को बराबरी दिला दी। अंतिम 10 मिनट में भारत ने दो शॉर्ट कॉर्नर जाया किए और 3-3 की बराबरी के चलते मुकाबला शूटआउट में खिंच गया।
शूटआउट में 18 प्रयासों के बाद हो सका फैसला
शूटआउट भी आसान नहीं था क्योंकि 18 प्रयासों के बाद फैसला हो सका। पांच-पांच प्रयासों के पहले सेट में भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह, राजकुमार पाल व सुखजीत सिंह ने गोल किए जबकि अभिषेक, शमशेर सिंह असफल रहे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए निक वुड्स, सीन फिंडले और हेडन फिलिप्स पहले तीन प्रयासों में सफल रहे जबकि सैम लेन व सैम हिहा गोल नहीं कर सके। इस प्रकार स्कोर 3-3 बराबर रहा।
अब आई सडेन डेथ की बारी। सडेन डेथ के पहले सेट में निक वुड्स व हरमनप्रीत असफल रहे। दूसरे सेट में सीन फिंडले और राजकुमार पाल ने सही निशाने लगाए। तीसरे सेट में हेडन फिलिप्स व सुखजीत सिंह चूक गए। फिलहाल 17वें प्रयास में सैम लेन ने जहां सही निशाना लगाया वहीं शमशेर सिंह की हिट रोकने के साथ ही हेवार्ड ने न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी। फिंडले को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
सोमवार के मैच : जर्मनी बनाम फ्रांस और अर्जेंटीना बनाम कोरिया। ये दोनों क्रॉसओवर मुकाबले भुवनेश्वर में खेले जाएंगे।