Site icon hindi.revoi.in

महिला ACT हॉकी : मेजबान भारत ने थाईलैंड पर ठोके 13 गोल, लगातार तीसरी जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

Social Share

राजगीर (बिहार), 14 नवम्बर। गत चैम्पियन व मेजबान भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी टूर्नामेंट में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और गुरुवार को कमजोर थाईलैंड पर एक दर्जन से ज्यादा गोलों की बरसात करते हुए 13-0 से जीत हासिल की।

चीन का भी अजेय क्रम जारी, मलेशिया ने खोला खाता

छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग में लगातार तीसरी जीत के सहारे भारत ने ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। दिन के अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से हराया जबकि चीन ने भी भारत की भांति अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए जापान को इसी अंतर से मात दी। भारत ने पहले दिन मलेशिया को 4-0 से हराया था जबकि दक्षिण कोरिया पर उसने 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की थी।

दीपिका ने अकेले दाग दिए 5 गोल

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के अंतिम मैच में भारतीय वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अकेले दीपिका ने ही पांच गोल (तीसरे, 19वें, 43वें, 45वें व 45वें मिनट) दाग दिए और लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ले उड़ीं।

मध्यांतर तक 5-0 की बढ़त बना चुकी मेजबान टीम के लिए प्रीति दुबे (नौवें व 40वें मिनट), लालरेमसियामी (12वें व 56वें मिनट) और मनीषा चौहान (55वें व 58वें मिनट) ने दो-दो गोल किए। ब्युटी डुंग डुंग (30वां मिनट) और नवनीत कौर (53वां मिनट) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया।

अंक तालिका में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर

पहले दिन थाईलैंड पर 15 गोल ठोकने वाले चीन व भारत के अब सर्वाधिक नौ-नौ अंक हैं। लेकिन चीन बेहतर गोल अंतर (22-1) के सहारे शीर्ष पर है जबकि भारत (20-2) दूसरे स्थान पर है। मलेशिया तीन मैचों में पहली जीत के साथ तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर जा पहुंचा है जबकि जापान (दो अंक) चौथे और कोरिया व थाईलैंड (एक-एक अंक) अंतिम दो स्थान पर हैं। राउंड रॉबिन लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

शनिवार को चीन बनाम भारत मैच से होगा ग्रुप विजेता का फैसला

प्रतियोगिता का दूसरा विश्राम दिवस शुक्रवार को है। अब भारत अपना चौथा मैच शनिवार (16 नवम्बर) को चीन के खिलाफ खेलेगा। उसी दिन मलेशिया की जापान और कोरिया की थाईलैंड से मुलाकात होगी।

Exit mobile version