Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 8 बारातियों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सिद्धार्थनगर, 22 मई। उत्तर प्रदेश मे सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में टक्कर से बोलेरो कार सवार आठ बारातियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से बांसी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक बारात गई थी। बारात से बोलेरो गाड़ी मे 11 लोग बैठ कर वापस आ रहे थे कि बांसी-नौगढ़ मार्ग पर कटया गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में बोलेरो घुस गई।

हादसे में सात बरातियों – मोनी, रामललित, रवि, शिवसागर, लाला, गोरख प्रसाद तथा पिन्टू निवासी ग्राम महला थाना शोहरतगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

पीएम मोदी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि की घोषणा

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिद्धार्थनगर हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।  प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा,’उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

इसके अलावा पीएमओ ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’

Exit mobile version