Site icon hindi.revoi.in

यूपी के देवरिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक व कार की टक्कर में बालिका समेत पांच की मौत, दो गंभीर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देवरिया, 22 मई। यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल के समीप बनकटा की तरफ से आ रहे ट्रक व मझौलीराज की तरफ से जा रही क्रेटा से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें क्रेटा सवार एक तीन वर्षीय बालिका व चार महिलाओं मौत हो गई है। जबकि क्रेटा में सवार दो अन्य लोग घायल हैं। अस्पताल पर पहुंच एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

रुद्रपुर के भरटोला के रहने वाले लोग क्रेटा में सवार होकर बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में हिस्सा लेने सुबह जा रहे थे, अभी वह बहियारी बघेल के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार प्रमिला देवी, त्रिशुला, गीता, सिद्धि, ऋतु दमन तीन वर्ष, अंजना, देवेश कुमार घायल हो गए।

सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रमिला, त्रिशुला, गीता, सिद्धि व ऋतु दमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अंजना व देवेश को प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ विनय यादव समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Exit mobile version