Site icon Revoi.in

ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई वैन, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, सात गंभीर रूप से घायल

Social Share

भुवनेश्वर, 1 दिसंबर। ओडिशा में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात बुरी तरह से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, दो परिवार के सदस्‍य मां तारिणी का दर्शन को घर से वैन से निकले थे, लेकिन तारिणी मंदिर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा आज सुबह केंदुझर जिले में एनएच 20 बालीजोड़ी के पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। उन्हें कटक के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच अन्य लोगों को केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दुर्घटना का कारण बना चालक अभी फरार है। हादसे में पीछे की सीट पर बैठे जगदीश गौड़ बाल-बाल बच गए। उनके अनुसार, 17 लोग एक वाहन में आए थे। वहीं कुहासे के कारण यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है।