Site icon hindi.revoi.in

मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा: अमेरिका से आ रही बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 30 घायल

Social Share

मेक्सिको सिटी, 4 जुलाई। मध्य मेक्सिको में ज़ाकाटेकास-साल्टिलो राजमार्ग पर सोमवार को अमेरिका से आ रही एक यात्री बस पलटने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन ने ट्विटर पर कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6.30 बजे (1230 जीएमटी) में ज़ाकाटेकास के कॉन्सेपसियन डी ओरो शहर के रोकामोंटेस जिले में हुई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बस अमेरिका में निवास कर रहे मेक्सिकन नागरिकों को गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उनके गृहनगर जाकातेकास और अगुआस्कालिएंट्स लेकर जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना बारिश के बाद चिकनी सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाने और बस चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण हुई। दुर्घटना के बाद, पैरामेडिकल के लोगों ने घायलों का इलाज किया और गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया।

Exit mobile version