गुरुग्राम, 27 सितंबर। हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे से एग्जिट करते समय थार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई है। थार में 3 लड़कियां और 3 लड़के सवार थे। ये घटना आज सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। 2 युवकों और 3 युवतियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 1 युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ये लोग यूपी से गुरुग्राम किसी काम से आए थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और शवों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के तौर पर सामने आई है। 6 में से 5 लोगों की मौत हुई है और एक की हालत गंभीर है और उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक था।
गौरतलब है कि देश में हर दिन रोड एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों की मौत होती है, इसके बावजूद वाहन चलाते समय लोग लापरवाही करते हैं। लोग यह जरा भी ध्यान नहीं रखते कि उनकी एक छोटी सी लापरवाही उनकी जान तो ले ही सकती है, साथ में ना जाने कितने परिवारों के दीपक बुझा देती है। थार एक्सीडेंट में 5 युवाओं की मौत बार-बार इसी ओर इशारा कर रही है कि वाहन चलाते समय पूरी तरह सतर्क रहें और जीवन को जोखिम में डालने से बचें।

