Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में भीषण सड़क हादसा : बनासकांठा में कार और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पालनपुर, 25 दिसम्बर। गुजरात के बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब राज्य राजमार्ग पर ट्रेलर ट्रक और एक कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

थारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश देसाई ने बताया कि संतालपुर-पालनपुर राजमार्ग पर रनकपुर गांव के निकट रात लगभग बीती रात लगभग 11 बजे यह हादसा तब हुआ, जब चारों लोग थारा से अपने गांव उन जा रहे थे। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल छा गया। सभी कार से अपने गांव वापस जा रहे थे, इसी बीच यह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण हुई कि तेज आवाज से आस पास के लोग मौके पर आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका।

देसाई ने बताया कि कार ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। कार में सवार चारों लोगों की पहचान रामचंद्र वाघेला, योगेंद्र वाघेला, शिवराजसिंह वाघेला और भाविक शाह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version