लखनऊ, 6 सितम्बर। यूपी के बाराबंकी जिले में दो कार और एक ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर इनैतापुर गांव में सागर पब्लिक स्कूल के पास हुआ। जहां देर रात एक कार और एक ई-रिक्शा में भीषण टक्कर हो गई। इसी दौरान एक दूसरी कार भी आकर इन दोनों वाहनों में आ भिड़ी। हादसे में पांच मौतें हो गईं। मृतकों में मोहम्मद इरफान पुत्र एहतशाम, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली, साबरीन पत्नी तारिक, बहिरुद्दीन निशा पत्नी स्व. अनवार अली और अजीज अहमद उर्फ बद्दू पुत्र मोहर्रम अली शामिल हैं। जबकि इस हादसे में आठ माह की एक मासूम, एक महिला और कार चालक गंभीर रूप से घायल हुए है। तीनों घायलों को सीएचसी घुंघटेर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद रोड से निकले दूसरे कई वाहन घायलों को रौंदते हुए निकल गए। जबकि एक कार पास के तालाब में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह खुद भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात दो कार और ई रिक्शा में भिड़ंत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल तड़प रहे थे। एक कार सड़क के बगल तालाब में जा गिरी थी, जिसे रेस्क्यू कर तुरंत निकाला गया। गंभीर लोगों को सीधा जिला अस्पताल भेजा गया। देवा, बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद और सतरिख थानों की पुलिस जिला अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक लगी हुई है।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तीन वाहन हादसाग्रस्त हुए हैं। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी मृतक कुर्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरा गांव के निवासी हैं। सभी के परिजन अस्पताल आ गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।