Site icon hindi.revoi.in

यूपी के बलिया में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की दर्दनाक मौत, दस घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बलिया, 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में मंगलवार को जीप और पिकअप वाहन की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूम पुर गांव से एक लड़की का तिलक चढ़ाकर दो मार्शल जीप में सवार लोग आज भोर दोकटी क्षेत्र के भगवानपुर गांव वापस लौट रहे थे कि तभी बैरिया थाना क्षेत्र के हल्दी बैरिया बॉर्डर पर स्थित सुघर छपरा मोड पर सामने से आ रही टमाटर लदी पिकअप ने दोनों जीपों में टक्कर मार दी।

इस हादसे में अमित कुमार गुप्ता (46),रणजीत शर्मा (32),यश गुप्ता(9), राज गुप्ता (11),राजेन्द्र गुप्ता(50) और एक अज्ञात उम्र लगभग 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60),रमाशंकर गुप्ता (60), सोनू गुप्ता (31), सतेन्द्र गुप्ता (55), पंकज गुप्ता (30), छितेश्वर गुप्ता (30), अमित (9) और परशु राम घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । शेष घायलों का इलाज बलिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

कुशीनगर में पलटी तेज रफ्तार कार

यूपी में दूसरा हादसा कुशीनगर में हो गया, जब अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में भी तीन लोगों के घायल होने की खबर हैं. जानकारी के मुातबिक कार की रफ्तार तेज होने की वजह से टक्कर के बाद कार पनिहवा पुल पर पलट गई. कार सवार यूपी से बिहार की ओर जा रहे थे. तभी खड्डा थाना क्षेत्र में बीती रात ये एक्सीडेंट हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version