Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान के बीकानेर में दो कारों में भीषण टक्कर, 5 की मौत, पांच घायल

Social Share

बीकानेर, 22 जुलाई। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे-11 पर सिखवाल उपवन के पास दो कार आपस में आमने सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पाँच लोगों की मौत हुई है जबकि 5 ही लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है और जाँच कर रही है।

बीती रात श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर दो स्विप्ट डिज़ायर कारों की आपस में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतने जोरदार थी कि कुछ लोग तो गाड़ी के शीशे से ही बाहर आ गए। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है। कारों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है। पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर मौजूद रहा है। घटना के कारण काफी समय तक यातायात भी बाधित रहा है।

जानकारी के मुताबिक एक कार में अभयसिंह पुरा, दिनेश जाखड़ और मदन सारण की मौके पर ही मौत हो गई। इसी कार में बैठे मनोज जाखड़ की मौत रास्ते में हुई है। वहीं, दूसरी कार में सवार संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेंद्र, लालचंद्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जब स्थानीय लोग और पुलिस की टीम पहुंची तो लोगों का शव सड़क में बिखरा पड़ा था। फ़िलहाल पुलिस मामले में गहराई से जाँच कर रही है।

Exit mobile version