Site icon hindi.revoi.in

गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण हादसा: वैन और ट्रक की टक्कर में चार महिलाओं की मौत, 16 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

सुरेंद्रनगर, 26 नवंबर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक पिकअप वैन और ट्रक की आपस में टक्कर हो जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई तथा 16 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय थाने के पुलिस निरीक्षक आई. बी. वाल्वी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे चोटिला के पास हुई।

उन्होंने बताया कि वैन में 20 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि वैन जिले के लिंबडी तालुका के शियानी गांव से सोमनाथ जा रही थी और विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सड़क के किनारे एक होटल के पास रुकने के लिए दाहिनी ओर मुड़ रहा था।

इस दौरान उनकी आपस में टक्कर हो गई। वाहन में सवार होकर पीड़ित अपने पूर्वजों के लिए एक धार्मिक अनुष्ठान ‘पितृ तर्पण’ करने के वास्ते सोमनाथ जा रहे थे। दुर्घटना में घायल हुए 16 यात्रियों का राजकोट सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतकों की पहचान मगजीबेन रेथारिया (72), गलालबेन रेथारिया (60), मंजूबेन रेथारिया (65) और गौरीबेन रेथारिया (68) के रूप में हुई है।

Exit mobile version