Site icon Revoi.in

यूपी के पीलीभीत में भीषण हादसा: अचानक बेकाबू होकर पलटी डीसीएम, 10 की मौत, 7 घायल

Social Share

पीलीभीत, 23 जून। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक डीसीएम पीलीभीत में अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही एक डीसीएम पीलीभीत में अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने पीलीभीत जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के गोला का रहने वाला यह परिवार बेटी की शादी के बाद गंगा स्‍नान कर घर लौट रहा था। उनकी डीसीएम पीलीभीत के गजरौला में दुर्घटना की शिकार हो गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई और डीसीएम अचानक बेकाबू होकर पलट गई।

यह हादसा भोर में चार बजे के करीब हुआ। डीसीएम में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्‍पताल में दम तोड़ा। 7 लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीलीभीत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जिला अस्‍पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। डीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।