Site icon hindi.revoi.in

बिहार : मोतिहारी में भीषण हादसा, चिमनी ब्लास्ट होने से मालिक समेत 7 लोगों की मौत, 8 घायल

Social Share

मोतिहारी, 23 दिसम्बर। बिहार के पूर्वी चंपारण में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगिर गांव के समीप शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठे का चिमनी ब्लास्ट होने से मलवे में दबकर सात लोगों की मौत हो गयी है। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए रक्सौल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चिमनी मालिक इरशाद आलम (50) भी शामिल है।

घायलों में दो की पहचान

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने घटना में सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी 10 के घायल होने की सूचना है। बचाव कार्य चलाया जा रहा है। वहीं रामगढ़वा एसएचओ इंद्रजीत पासवान ने बताया कि एक शव की पहचान चिमनी मालिक के रूप में की गई है जबकि सात जख्मी लोगों में दो की पहचान हुई है। ब्लास्ट के बाद मलबे में कुछ लोगों की दबने की आशंका है। मलवे को हटाया जा रहा है।

चिमनी में भट्टी जलाने के लिए आग लगाने के कुछ देर बाद हुआ ब्लास्ट

जख्मी मजदूरों मेंआमोदई गांव के मोहम्मद नजीबुल्लाह व नरीरगिर गांव के मोहम्मद आलम गीर की पहचान हुई है। मोहम्मद नजीबुल्लाह का कहना था कि शाम को चिमनी में भट्टी जलाने के लिए आग लगाई गई। आग जलाने के बाद धुंआ चिमनी के ऊपरी तल पर गया। धुंआ चिमनी से निकलने के बाद मालिक समेत दस मजदूर एक साथ बैठकर धुंआ देख रहे थे, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ ।

ब्लास्ट के बाद चिपनी के ईंट भरभरा कर गिर गया। चिमनी के ईदगिर्द बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मौके पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग वहां दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल से एम्बुलेंस लाई गई और जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। रक्सौल एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा है।

Exit mobile version