लखनऊ, 25 दिसम्बर। राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह रफ्तार के कहर ने सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान ले ली। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार होकर दोस्त सैर सपाटे के लिए निकले थे। सैरपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस दौरान कार का दरवाजा न खुलने की वजह से वो बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।
रिटायर्ड जज के ड्राइवर का बेटा दोस्तों के साथ निकला था घूमने
उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर के बेटे और उनके दोस्तों के साथ यह हादसा हुआ है। नीलामी की सरकारी कार से रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव दोस्त निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और सत्यम पांडे सैरपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी नरहरपुर गांव में नाले के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बेकाबू होकर कार नाले में जा गिरी।
कार डूबी होने की वजह से नहीं बच सकी जान
आसपास के लोग कार को नाले में गिरता देख फौरन दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। इस दौरान किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी। जब तक कार से सभी को निकाला गया, तीन लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं एक की सांसें चल रही थी। आननफानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।