Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में भीषणा हादसा : अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर से जा भिड़ी कार, 10 लोगों की मौके पर ही मौत

Social Share

अहमदाबाद, 17 अप्रैल। गुजरात में बुधवार को अपराह्न भीषण हादसा हो गया, जब अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इस घटना में कार सवार 10 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर 3.30 बजे के आसपास हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दो एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई। कार आगे की तरफ से ट्रेलर में घुसी थी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से दब गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना में कार सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी जारी है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम लग गया था।

Exit mobile version