Site icon hindi.revoi.in

बिहार के मधेपुरा में भीषण हादसा: ट्रक-ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई की हालत गंभीर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मधेपुरा, 13 मार्च। बिहार के मधेपुरा जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं, दो जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। सभी लोग सहरसा जिले के दुर्गापुर भट्टी से ऑटो पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए भागलपुर के महादेवपुर घाट जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग मृतकों के शव को हटाने नहीं दे रहे थे। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का कहना था कि जब तक वारिष्ठ अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक शव उठने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि ऑटो चौसा की तरफ जा रही थी, जिस दौरान ट्रक से टक्कर हुई।

Exit mobile version