Site icon hindi.revoi.in

बलरामपुर में भीषण हादसा : पुल की रेलिंग तोड़ खाई में गिरी बस, दो लोगों की मौत, 18 घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बलरामपुर, 15 दिसम्बर। यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास सुबह करीब 5.30 बजे यात्रियों से भरी रोडवेज बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर डिपो की बस संख्या यूपी 47 टी 2648 गुरुवार रात करीब 11 बजे कैसरबाग लखनऊ से बढ़नी के लिए चली थी। सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर में यात्रियों को उतारने के बाद बस बढ़नी ने के लिए निकली। बस में 36 यात्री सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित लौकहवा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में पलट गई।

हादसे में पचपेड़वा के औरहवा गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप प्रजापति पुत्र संतोष कुमार समेत दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, चालक संतोष कुमार सैनी व परिचालक मऊ निवासी सूरज व नेपाली यात्री समेत 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। चालक हालत गंभीर देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Exit mobile version