Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश : अनंतपुर में भीषण हादसा, छह महिलाओं की मौत, दो घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अनंतपुर, 5 नवम्बर। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के पमिडी गांव में तहसीलदार कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शुक्रवार को एक लॉरी और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में छह महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। ऑटो में 13 खेतिहर मजदूर सवार थे, जो कपास की फसल काटने के लिए जा रहे थे।

इस भीषण सड़क हादसे में शंकराम्मा (36), नागावेनी (32), चित्तेम्मा (35) , सब्बम्मा (45) ,सवित्रा (40) और चौहदामा (33)की मौत हो गई। पांच महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य महिला की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।

सभी मृतक गरलाडिन्ने मंडल के कोप्पलकोंडा गांव के रहने वाले थे। इस हादसे में घायल दो महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। तड़ीपत्री के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ऑटो रिक्शा सड़क पर गलत साइड से आ रहा था और इसी वजह से वह लॉरी से टकरा गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने डॉक्टरों को सभी घायलोें का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को सहायता देने की अपील की है।

Exit mobile version