Site icon hindi.revoi.in

यूपी के देवरिया में भीषण सड़क हादसा : 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देवरिया,19 अप्रैल। यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार की देर रात बोलेरो ओर बस की भिडंत में 6 लोगों की मौत हो गई तथा इस घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर जिलाजीत सिंह ने बताया कि गौरीबाजार क्षेत्र में पननहा मोड़ के पार सोमवार की देर रात कुशीनगर जिला से एक बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे कि बोलेरो की भिड़ंत सवारी ले जा रही बस से हो गई।

इस हादसे में राम प्रकाश, वशिष्ठ, अंकुर पाण्डेय, रामानंद मौर्य, राम समुझ तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया की इस.हादसे में चार व्यक्ति घायल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एसयूवी और बस के बीच की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस भी पलट गई। कुछ लोग कार में इस कदर फंस गए थे कि उन्हें गैस कटर की मदद से कार को काटकर फिर उन्हें बाहर निकालना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को पीड़ितों को पर्याप्त राहत मुहैया कराने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version