Site icon hindi.revoi.in

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भारी कार खाई में पलटी, पांच की मौत, दो घायल

Social Share

औरंगाबाद, 26 मई। औरंगाबाद-जालना राजमार्ग पर गाडे-जलगांव गांव में होटल स्वराज के निकट एमएसआरटीसी बस से पिकअप टेंपो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात की है, जब जालना की ओर जा रही एमएसआरटीसी पुणे-कलामनुरी बस और विपरीत दिशा से आ रहे कार्यकर्ताओं के साथ एक बोलेरो पिकअप टेंपो में टक्कर हो गई।

पुलिस ने कहा कि वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के दूसरी तरफ जा घुसा। इस भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों लोग यहां जमा हो गए।

खाई से सभी लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नवीनगर अस्पताल भेजा गया। यहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दो लोगों का इलाज करते हुए उन्हें रेफर किया गया। सभी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे सदर अस्पताल, औरंगाबाद भिजवा दिया गया है। नवीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे खाई में पलट गई थी जिससे लोगों की मौत हुई है। सभी शवों को उनके गांव भिजवाया जा रहा है।

1. अभय कुमार उर्फ कारू, पिता- चंद्रदीप राम, उम्र-18 वर्ष, ग्राम- खजूरी, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड
2. अक्षय कुमार, पिता- उपेंद्र चंद्रवंशी, उम्र- 18 वर्ष, ग्राम- सरमा, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड
3. अभय गुप्ता, पिता- प्रदीप प्रसाद, उम्र-18 वर्ष, ग्राम- लक्ष्मी नगर, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड
4. रंजीत कुमार, पिता-सुनील प्रसाद, उम्र-19 वर्ष, ग्राम- खाटीन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड
5. बबलू कुमार, पिता- संजय चंद्रवंशी, उम्र- 18 वर्ष, खाटीन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड

1. गुंजन कुमार, पिता- भोला व्यास, उम्र- 18 वर्ष, खाटीन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड
2. मुकेश कुमार उर्फ धनु, उम्र- 18 वर्ष, खाटीन, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू, झारखंड।

Exit mobile version