Site icon Revoi.in

ईरान में भीषण हादसा : पाकिस्तान से शिया जायरीनों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 तीर्थयात्री मरे, 23 घायल

Social Share

तेहरान/इस्लामाबाद,  21 अगस्त। पाकिस्तान से शिया जायरीनों को लेकर जा रही एक बस मंगलवार की देर रात ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मध्य ईरानी प्रांत यज्द में हुए इस हादसे में 28 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। घायलों में कइयों की हालत नाजुक है। ईरान में पाकिस्तानी राजदूत मुदस्सिर टीपू ने X पोस्ट में यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के तीर्थयात्री शिया समुदाय के लोग अरबईन के लिए इराक के शहर कर्बला जा रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन का प्रतीक है। शियाओं के लिए इस तारीख का काफी महत्व है और बड़ी संख्या में शिया इस दिन कर्बला जाते हैं। इस दौरान अचनाक बस पलटने से 28 यात्रियों की मौत हो गई। बताया गया कि बस में 51 लोग सवार थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अफसरों ने हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हालांकि हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस पाकिस्तान के लरकाना से तीर्थ यात्रियों को लेकर इराक जा रही थी। अरबईन के लिए तीर्थयात्री कर्बला जा रहे थे। हर साल पाकिस्तान से शिया तीर्थ यात्री कर्बला के लिए जाते हैं। पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों से जुड़ी यह तीसरी बस दुर्घटना बताई जा रही है।

राष्ट्रपति जरदारी व पीएम शहबाज ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीब ने हादसे पर दुख जताया है। जरदारी ने विदेश मंत्रालय को मृतकों को वापस लाने और घायलों को समय पर सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। जरदारी की पार्टी पीपीपी द्वारा एक्स पर जारी एक बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति ने कीमती जानों के नुकसान पर खेद व्यक्त किया है।’ उन्होंने मृतकों के लिए प्रार्थना भी की।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हैं। शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पीएम शहबाज ने कहा कि उन्होंने तेहरान में पाकिस्तान के मिशन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।