नई दिल्ली 10 अक्टूबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को यहां भारतीय सेना के मानद जनरल की उपधि से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने जनरल शर्मा को यह उपाधि प्रदान की।
LIVE: President Kovind confers the Honorary Rank of General of the Indian Army on General Prabhu Ram Sharma, COAS, Nepali Army https://t.co/zUsibtf3y5
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 10, 2021
पिछले वर्ष सेना प्रमुख नरवणे नेपाल सेना के मानद जनरल पद से हुए थे सम्मानित
दोनों देशों के बीच लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही है कि वे एक दूसरे के सेना प्रमुख को अपनी सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नवंबर, 2020 में भारतीय सेना प्रमुख मनोज नरवणे को नेपाल सेना के मानद जनरल के पद से सम्मानित किया था।
President Ram Nath Kovind conferred the Honorary Rank of General of the Indian Army on General Prabhu Ram Sharma, Chief of the Army Staff, Nepali Army at a special Investiture Ceremony held at Rashtrapati Bhavan today. pic.twitter.com/r7YMEtGYLG
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 10, 2021
ज्ञातव्य रहे कि नेपाली सेना प्रमुख जनरल शर्मा भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आमंत्रण पर चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। यात्रा के दौरान जनरल शर्मा रक्षा सचिव अजय कुमार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।