Site icon hindi.revoi.in

नेपाली सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि से सम्मानित

Social Share

नई दिल्ली 10 अक्टूबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को यहां भारतीय सेना के मानद जनरल की उपधि से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने जनरल शर्मा को यह उपाधि प्रदान की।

पिछले वर्ष सेना प्रमुख नरवणे नेपाल सेना के मानद जनरल पद से हुए थे सम्मानित

दोनों देशों के बीच लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही है कि वे एक दूसरे के सेना प्रमुख को अपनी सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान करते हैं। इसी कड़ी में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नवंबर, 2020 में भारतीय सेना प्रमुख मनोज नरवणे को नेपाल सेना के मानद जनरल के पद से सम्मानित किया था।

ज्ञातव्य रहे कि नेपाली सेना प्रमुख जनरल शर्मा भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आमंत्रण पर चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। यात्रा के दौरान जनरल शर्मा रक्षा सचिव अजय कुमार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version