जम्मू, 13 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर इलाकों में जारी जबरदस्त बर्फबारी और खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को राजौरी के डांगरी गांव का दौरा रद करना पड़ा, जहां उन्हें आतंकी हमलों के पीड़ितों से मिलना था। बर्फबारी और लगातार बारिश के कारण ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है जबकि कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इसी क्रम में श्रीनगर से कोई भी विमान उड़ान नहीं भर पाया।
आतंकरोधी अभियान को तेजी देने के लिए शाह जम्मू के एक दिनी दौरे पर आए थे
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पूर्वाह्न जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने उनकी अगवानी की। लेकिन खराब मौसम के चलते अमित शाह को राजौरी का दौरा रद्द कर देना पड़ा। पिछले दिनों राजौरी के डांगरी गांव में हिन्दुओं के नरसंहार से उपजे हालात में आतंक विरोधी अभियान को तेजी देने के लिए शाह जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर आए थे।
टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के दिए निर्देश
अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जम्मू में अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और सभी एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री ने टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।
Addressing a press conference in Jammu. Watch Live!
https://t.co/Jk9mCsFGxa— Amit Shah (@AmitShah) January 13, 2023
गृह मंत्री ने इसके साथ ही अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए ठोस उपाय करने को भी कहा है। सुरक्षा बैठक के दौरान सीमा पार से आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों का कहना था कि गृह मंत्री शाह के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई थी। जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया था।
इस बीच खराब मौसम के कारण कश्मीर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। श्रीनगर शहर और इसके आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। शुक्रवार को हुई बर्फबारी और खराब दृश्यता के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया। खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है।
कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ हो रही बारिश
कश्मीर के कई इलाकों में अब भी भारी बर्फबारी जारी है। यही नहीं, जम्मू संभाग में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश भी जारी है। पर्यटन स्थल पटनीटॉप-नत्थाटॉप, गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम में हिमपात हुआ है। बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग ने कश्मीर के 10 जिलों में हिमस्खलन की दी चेतावनी
इस बीच जम्मू कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को सुबह से भारी बर्फबारी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों का कहना था लोग घरों से बाहर न निकलें। स्मरण रहे कि कश्मीर में पिछले दो दिनों में हिमस्खलन की दो घटनाओं में तीन सैनिकों समेत पांच की मौत हो चुकी है।