नई दिल्ली, 7 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हापुड़ में हुई गोलीबारी को लेकर सोमवार को लोकसभा में अपना बयान दिया और ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का अनुरोध किया।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि दो अज्ञात लोगों ने काफिले पर फायरिंग की थी। एआईएमआईएम सांसद सुरक्षित बाहर आ गए थे, लेकिन उनके वाहन के निचले हिस्से पर गोलियों के तीन निशान थे। इस घटना को तीन प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था
शाह ने यह भी कहा कि ओवैसी का हापुड़ जिले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आने-जाने की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी। घटना के बाद वह सकुशल दिल्ली पहुंच गए। मामले में त्वरित काररवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो अवैध पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई। फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
Asaduddin Owaisi reached Delhi safely after the incident. Taking quick action, 2 accused were arrested. 2 unauthorised pistols & an Alto were recovered. Forensic team is investigating the vehicle and site: Home Minister's reply in #RajyaSabha on the attack on AIMIM MP @asadowaisi pic.twitter.com/DpCYXPuJZj
— SansadTV (@sansad_tv) February 7, 2022
गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने तुरंत राज्य सरकार से रिपोर्ट ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से पहले मिली जानकारी के आधार पर केंद्र ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था। लेकिन सुरक्षा नहीं लेने के कारण, दिल्ली और तेलंगाना पुलिस के उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास सफल नहीं हुए।
ओवैसी को एक बुलेटप्रूफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है
शाह ने कहा, ‘ओवैसी की धमकी का फिर से आकलन किया गया है और उन्हें एक बुलेटप्रूफ वाहन और जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लेकिन, मौखिक जानकारी के अनुसार उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया है। मैं उनसे केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।’
केंद्र द्वारा प्रदत्त सुरक्षा लेने से इनकार कर चुके हैं ओवैसी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लड़ रही एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी मेरठ में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे थे और इसी दौरान हापुड़ में एक टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनके वाहन पर गोलीबारी कर दी। शुक्रवार को ओवैसी ने कहा था कि गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें मुहैया कराई जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से उन्होंने इनकार कर दिया है।