अहमदाबाद, 28 दिसम्बर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को अपने गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नमोत्सव’ के साक्षी बने। उन्होंने ‘संस्कारधाम’ संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक कलात्मक प्रस्तुति के माध्यम से एक ऐसे व्यक्ति के जीवन, कर्तव्यों और सिद्धांतो का वर्णन हो रहा है, जिसने मात्र 11 वर्षों में 140 करोड़ भारतीयों के मन में 2047 तक भारत को विश्व में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम बनाने का विश्वास भरा है।
अमित शाह ने कहा कि ऐसा करना सिर्फ तभी संभव है, जब उस व्यक्ति ने अपना पूरा जीवन इस लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करने, अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिए अनेकानेक प्रयोग करने और देशभर में उस विचार के साथ सहमत लाखों लोगों की टीम बनाने में लगाया हो। उस व्यक्ति अर्थात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर ‘नमोत्सव’ की रचना का विचार आया।
मोदी जी का जीवन किस तरह से लोगों को प्रेरित कर रहा, ‘नमोत्सव’ उसकी प्रस्तुति है
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन के 75 साल पूर्ण किए, तब देश और दुनिया के कई लोगों ने सुझाव दिए कि इस अद्भुत व्यक्तित्व, जीवन और उनके जीवन की अद्भुत यात्रा को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी जी का जीवन किस प्रकार लोगों के जीवन की प्रेरणा बना, उसे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया और आज यह नमोत्सव उसी के परिणाम के रूप में हम सबके सामने है।’
मोदी जी का जीवन सांस्कृतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति संकल्पित, राष्ट्रसेवा को समर्पित व जनसेवा के लिए कटिबद्ध रहा है।
अहमदाबाद में 'संस्कारधाम' संस्था द्वारा 'नमोत्सव' में 150 कलाकारों ने मोदी जी के जीवन संघर्ष व उपलब्धियों को संगीत, साहित्य एवं नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत… pic.twitter.com/fYlBCSCH0M
— Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2025
गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि लगातार तीन दिनों तक यहां समाज के अलग-अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञ और अन्य लोग आएंगे और नमोत्सव को देखेंगे। यह यात्रा एक बहद गरीब घर में अपना बचपन बिताने वाले एक सामान्य चाय वाले के परिवार के बच्चे की, जो आज 140 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं की उम्मीद का प्रतीक बन गया है, यात्रा की कहानी है।
29 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होना उनके साथ ही देशवासियों का सम्मान
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो बहुत गरीबी से बाहर आया, उसे आज दुनिया के 29 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान भारत के प्रधानमंत्री और भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान है, जो दुनिया के 29 देशों से प्राप्त हुआ है। जब एक व्यक्ति दुनिया के 29 देशों द्वारा सम्मानित हो, तब वह व्यक्तित्व कई लोगों को प्रेरणा देता है। नमोत्सव, बच्चों, युवाओ, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए एक नई प्रेरणा लेकर आया है।
મોદીજીનું જીવન સાંસ્કૃતિક અને આધ્યાત્મિક મૂલ્યો પ્રતિ સંકલ્પિત, રાષ્ટ્ર સેવા પ્રતિ સમર્પિત તેમજ જનસેવા પ્રતિ કટિબદ્ધ રહ્યું છે.
અમદાવાદ ખાતે 'સંસ્કારધામ' સંસ્થા દ્વારા 'નમોત્સવ' માં 150 કલાકારોએ મોદીજીના જીવન સંઘર્ષ અને ઉપલબ્ધિઓને સંગીત, સાહિત્ય તેમજ નૃત્યના માધ્યમથી પ્રસ્તુત… pic.twitter.com/EltL2RCjvH
— Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2025
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपनी नीयत और निष्ठा से नेता बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने नीतिनिर्माण और उनका अनुसरण भी नीयत से किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो नीयत, दृढ इच्छाशक्ति और लोगों का भला करने की इच्छा के आधार पर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे हैं। एक विशिष्ट प्रकार का नेतृत्व, बचपन से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री, देश में लाखों कार्यकर्ताओं के जीवन में कार्यसंस्कृति का बीज बोने वाले नेता, यह सब उनके जीवन के पहले हिस्से में हुआ।
देश के 60 करोड़ गरीबों को घर, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी चिंताओं से मुक्त किया
शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का जीवन भयानक गरीबी में बीता, लेकिन उन्होंने कटुता की जगह अपने जीवन को गरीब कल्याण के रास्ते पर बढ़ाकर करोड़ों गरीबों के कल्याण करने का मार्ग अपनाया। प्रधानमंत्री मोदी जी इस देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लेकर आए हैं। गरीब को घर, पीने का शुद्ध पानी, शौचालय, बिजली, गैस सिलिंडर, पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो मुफ्त अनाज, बच्चों की पढाई की व्यवस्था, प्रधानमंत्री मोदी जी इन सभी चिंताओं से सिर्फ 11 साल में ही देश के 60 करोड़ गरीबों को बाहर ले आए हैं। 11 वर्षों में ही प्रधानमंत्री मोदी जी देश के 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले आए हैं। गरीब कल्याण का यह यज्ञ, एक गरीब घर में जन्मे नरेंद्र मोदी जी को महान नरेंद्र मोदी बनाने तक पहुंचा है।
सेवा और समर्पण के प्रतीक मोदी जी के जीवन पर आधारित म्यूजिकल ‘मल्टीमीडिया शो नमोत्सव’ से लाइव…
સેવા અને સમર્પણના પ્રતીક મોદીજીના જીવન પર આધારિત મ્યુઝિકલ ‘મલ્ટીમીડિયા શો નમોત્સવ’થી લાઇવ… https://t.co/Lv1Lvk5JAV
— Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2025
गुजरात के सीएम के रूप में मोदी जी का कार्यकाल पूरे देश के सामने सुराज्य का उत्कृष्ट और आदर्श उदाहरण बन गया
अमित शाह ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जी का कार्यकाल पूरे देश के सामने सुराज्य कैसे लाया जा सकता है, उसका उत्कृष्ट और आदर्श उदाहरण बन गया। नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पद्धति से बिजली की समस्या को जड़ से दूर करने के लिए ज्योतिग्राम योजना लागू की। इसके परिणामस्वरूप भारत में पहली बार गुजरात के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का कार्य देश के वर्तमान पीएम मोदी जी ने किया।
24 वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन में मोदी जी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली, वह अहर्निश जनता की सेवा कर रहे
शाह ने कहा कि सात अक्टूबर, 2001 से 28 दिसम्बर, 2025 तक के 24 वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन में नरेंद्र मोदी जी ने एक भी दिन न छुट्टी ली और न आराम किया, सिर्फ अहर्निश जनता की सेवा के लिए मेहनत की है। 24 वर्षों में एक भी छुट्टी और एक भी दिन आराम के बिना अहर्निश मां भारती को सर्वोच्च स्थान पर बैठाने की इच्छा की पूर्ति के लिए यात्रा पर निकला यह मानव, आज पूरे देश के किशोर, युवा और बच्चों के लिए निश्चित रूप से प्रेरणास्रोत है।
जिस व्यक्ति के पास अपना एक कमरा भी नहीं, उसने 11 वर्षों में 4 करोड़ लोगों को घर दिया
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के पास रहने के लिए अपना एक कमरा भी नहीं है, ऐसा पारदर्शी उनका जीवन है। जिस व्यक्ति के पास अपना एक कमरा भी नहीं है, उस व्यक्ति ने पिछले 11 वर्षों में भारत के चार करोड़ बेघर लोगों को उनका अपना घर देने का काम किया है।

