Site icon hindi.revoi.in

गृह मंत्री अमित शाह कल गृहराज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे

Social Share

अहमदाबाद, 15 दिसम्बर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

प्रोटोकाल के अनुसार अमित शाह सबसे पहले अपराह्न 2.30 बजे आनंद स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के 66वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

गृह मंत्री शाह सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के  बाद शाम पांच बजे अहमदाबाद के टैगोल हाल पहुंचेंगे, जहां वह महाराष्ट्र समाज अहमदाबाद के शताब्दी महोत्सव में शिरकत करेंगे। अमित शाह इसके बाद 6 एडवांसमेंट इन एंडयूरोलॉजी सम्मेलन में भाग लेंगे। अहमदाबाद के फोरम कन्वेंशन सेंटर में शाम छह बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Exit mobile version