Site icon hindi.revoi.in

केरल ब्लास्ट : गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम विजयन से की बात, दिल्‍ली से लेकर यूपी तक अलर्ट जारी

Social Share

तिरुवनंतपुरुम/नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। केरल में कोच्चि के कलामासेरी एरिया स्थित ईसाई समुदाय के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को पूर्वाह्न हुए धमाके एक महिला की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इजराइल व हमास के बीच जारी जंग के बीच दक्षिण राज्य में हुए इस ब्लास्ट को आतंकी साजिश के कोण से देखा जा रहा है। केरल के मंत्री वीएन वासवन और एंटनी राजू ने घटनास्थल पर NIA सहित केंद्रीय एजेंसियों के मौजूद होने की पुष्टि की। एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की आठ सदस्यीय टीम बम विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए केरल पहुंच रही है।

सीएम विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनाराई विजयन को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया। सीएम विजयन ने इस घटना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में यह सर्वदलीय बैठक होगी।

स्वास्थ्य मंत्री बोलीं – मृतक की अब तक पहचान नहीं, 52 घायलों का इलाज जारी  

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घायलों का ब्योरा देते हुए बताया, ’52 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं… यहां 30 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 18 आईसीयू में हैं और छह गंभीर रूप से घायल हैं। उन छह में से एक 12 साल का बच्चा है। अन्य सभी घायल दूसरे प्राइवेट अस्पतालों में हैं। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।’

इस ब्लास्ट को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है, सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं, इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

डीजीपी की सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश प्रसारित नहीं करने की अपील

वहीं केरल के डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक IED उपकरण है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।’ डीजीपी ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत वाले संदेश प्रसारित नहीं करने को कहा और ऐसा करने पर कड़ी काररवाई की चेतावनी भी दे दी।

केंद्रीय एंजेंसियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है : मुरलीधरन

केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, ‘इस घटना के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। मुझे यकीन है कि वे घटना के विवरण तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इसके कारण क्या हैं और इस घटना के पीछे कौन हैं। मैं राज्य सरकार से अपील करना चाहूंगा कि घायलों को सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए। हम जांच के विवरण सामने आने का इंतजार करेंगे और फिर आगे की काररवाई करेंगे।’

भाजपा बोली – केरल में देशविरोधी शक्तियां सक्रिय

केरल कन्वेंशन सेंटर विस्फोट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘केरल में पहले से ही देश विरोधी शक्तियां सक्रिय हैं और मौजूदा सरकार ने इसे बढ़ाया है। उन्होंने PFI जैसी संस्था को पनाह दी, जो वहां सबसे ज्यादा सक्रिय थी… आज वहां के सामान्य लोगों की जान खतरे में है, इसकी केंद्रीय ब्यूरो द्वारा जांच होनी चाहिए और इसका समाधान होना चाहिए। पूरे देश में मोदी सरकार ने आतंकवाद बंद कर दिया है। केवल INDIA गठबंधन के नेताओं के राज्यों में ही इस प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हो रही हैं।’

इसके पूर्व डीजीपी डॉ. शेख दरवेश साहब ने घटना का ब्योरा देते हुए बताया था, ‘आज पूर्वाह्न लगभग 9.40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में हमने देखा कि एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हम पूरी जांच कर रहे हैं। पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त काररवाई की जाएगी।’

Exit mobile version