Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने राम नवमी हिंसा पर राज्यपाल बोस से की बात, भाजपा ने दायर की याचिका

Social Share

कोलकाता, 31 मार्च। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा की घटना का केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात कर स्थिति की जायजा लिया।

वहीं हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार पर हमलावर है और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दी है। इस याचिका में एनआईए जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है। हाई कोर्ट ने भाजपा की तरफ से दायर याचिका दायर करने की मंजूरी दी और उसे सोमवार तीन अप्रैल के लिए लिस्ट किया है।

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर स्थिति की जानकारी ली। गृह मंत्री ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी फोन पर बात की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली है।

राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसा

उल्लेखनीय है कि हावड़ा शहर के काजीपाडा इलाके में गुरुवार को राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसा हुई थी। इसके बाद इलाके में पुलिस की भरी तैनाती की गई है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई वहीं कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई थी। फायर डिपार्टमेंट को आग बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।

सीएम ममता बनर्जी बोलीं – हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण

इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। बनर्जी ने मीडिया से बात में कहा, ‘हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिन्दू थे और न ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ भाजपा हथियारों के साथ हुई इस हिंसा में शामिल थी।’

Exit mobile version