नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पार आतंकवाद से निबटने के लिए सभी देशों के सहयोग का आह्वान किया है। शुक्रवार को यहां 90वें इंटरपोल महासभा के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सहयोग के बिना आतंकवाद को हराया नहीं जा सकता। इसके लिए इंटरपोल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
मानवाधिकारों का सबसे अधिक उल्लंघन करता है आतंकवाद
गृह मंत्री ने आतंकवाद और आतंकवादी की परिभाषा पर सहमति बनाने पर जोर देते हुए कहा, ‘हमारा मानना है कि आतंकवाद मानवाधिकारों का सबसे अधिक उल्लंघन करता है और यह एक वैश्विक चुनौती है। यदि इस मुद्दे पर दुनियाभर के देश सहयोग नहीं करते तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकते।’
अमित शाह ने कहा कि अच्छा, बुरा, छोटा और बड़ा आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकता। उन्होंने ऑनलाइन कट्टरपंथ के माध्यम से सीमापार आतंकवाद की विचारधारा का प्रचार करने की चुनौतियों पर वैश्विक सहमति बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘हमें आतंकवाद के खिलाफ सतत, व्यापक और प्रभावी संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।’
To fight against terrorism, we will have to bring together all the counter-terrorism agencies of the world.
We suggest INTERPOL to launch an initiative to set up a permanent mechanism for a Real-time information exchange between counter-terror agencies of all member countries. pic.twitter.com/oAZivMqmfu
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2022
आतंकवाद विरोधी एजेंसियों में स्थायी रियल टाइम सूचना तंत्र की सिफारिश
गृह मंत्री ने इंटरपोल से सदस्य देशों की आतंकवाद विरोधी एजेंसियों में एक स्थायी रियल टाइम सूचना तंत्र स्थापित करने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि भारत इंटरपोल के साथ तकनीकी रूप से और सभी प्रकार के वैश्विक आतंकवाद से निबटने के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत विश्व की आतंकवादरोधी और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों का संचार नेटवर्क शुरू करने के लिए एक केंद्र स्थापित करने में इंटलपोल का समर्थन करेगा।’
भारतीय पुलिस बल के बारे में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठा रही है कि देश का पुलिस बल किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में भविष्य की चुनौतियों से निबटने के लिए कई नई पहल शुरू की है।
शाह ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद, मादक पदार्थ और आर्थिक अपराधों जैसे मामलों के बारे में राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने का फैसला किया है। सरकार ने साइबर अपराधों से व्यापक रूप से निबटने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र स्थापित किया है।
It was great hosting the INTERPOL General Assembly on the 75th year of India's Independence.
I thank delegates from member countries for the fruitful discussions.
India under PM @NarendraModi's leadership is committed to working with INTERPOL to counter all forms of terrorism. pic.twitter.com/gP5nMXjhnL
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2022
इंटरपोल महासभा की अगली बैठक विएना में होगी
इंटरपोल महासभा की अगली बैठक विएना में होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने महासभा के समापन समारोह के दौरान ऑस्ट्रिया के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख को इंटरपोल का ध्वज सौंपा। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने इंटरपोल महासभा को सफल बनाने के लिए देश के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।