Site icon Revoi.in

पीएम मोदी पर बोले गृह मंत्री अमित शाह – ‘कभी छुट्टी नहीं ली, 40 वर्षों से सिर्फ देश की जनता के लिए काम कर रहे’

Social Share

नई दिल्ली, 7 मार्च। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी छुट्टी नहीं ली और पिछले 40 वर्षों से सिर्फ देश व देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं।

‘सुबह 5 बजे से रात 1 बजे तक सिर्फ काम ही काम

अमित शाह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत करीब से देखा है। एक मायने में लालू प्रसाद यादव ने सही कहा कि पीएम का कोई परिवार नहीं है। क्योंकि, जिसका परिवार होता है वह अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाने की सोचता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 40 वर्षों से केवल और केवल देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं। मैंने 23 वर्षों में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें देखा। काम के प्रति उनकी लगन ऐसी है कि आज तक मैंने उन्हें कभी छुट्टी लेते हुए नहीं देखा है। सुबह पांच बजे से रात एक बजे तक सिर्फ काम ही काम।’

परिवारवादी सहन ही नहीं कर सकते

शाह ने लालू प्रसाद यादव सहित परिवारवादियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पीएम मोदी आज जो बोलते हैं, वह करते हैं और वह ट्रेंड बन जाता है। पूरा देश मोदी के साथ है। यह बात परिवारवादियों को अच्छी नहीं लगती है क्योंकि वे यह सहन नहीं कर पाते हैं कि एक गरीब घर का बच्चा, जिसकी कोई राजनीतिक पहचान नहीं रही, एक चाय बेचने वाला कैसे साल 2014 में पीएम बन गया। एक बार नहीं बल्कि दो बार बन गया। तीसरी बार बनने के लिए तैयार है। यह बात उन्हें हजम नहीं हो रही है।

एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रहा है

अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। आज देशभर में प्रचंड जन समर्थन नरेंद्र मोदी को, भाजपा को और एनडीए को मिल रहा है। मैं देश के कोने-कोने में गया हूं, मैं आपको बता सकता हूं कि देश के कोने-कोने से नरेंद्र मोदी के समर्थन में जनता खड़ी है। इसी के आधार पर हमने 370 के आंकड़े का लक्ष्य रखा है। इस बार एनडीए 400 के पार।’