गुवाहाटी, 9 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयासरत है। असम के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए शाह ने मनकाचर सेक्टर में असम-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की और यहां एक गोपनीय बैठक में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभियान संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की।
BSF ने अपनी वीरता और बहादुरी से हमेशा देश को गौरवान्वित किया है।
विषम परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा के लिए आपकी निष्ठा और समर्पण पूरे देश के लिए प्रेरणा का अखंड स्त्रोत है।
आज असम की मनकाचर BOP पर @BSF_India के जवानों के साथ कुछ सुखद पल बिताने का सौभाग्य मिला। pic.twitter.com/FoCI6iiA8R
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2022
गृह मंत्री शाह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की कमी की वजह से लोगों का विस्थापन हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों में विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ कर्मियों को सुरक्षा मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराई जाएंगी।
सीमावर्ती क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या विकास का अभाव था जिससे वहाँ पलायन होता था।
मोदी सरकार वहाँ निरंतर विकास पहुँचा रही हैै, जिससे पलायन में बहुत कमी आई है।
आज मनकाचर BOP (असम) के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्साह व विश्वास को देखकर मन को बहुत प्रसन्नता हुई। pic.twitter.com/FnutKTN9Uj
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2022
अमित शाह अपनी इस यात्रा में इस पूर्वोत्तर राज्य में अनेक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। वह हिमंत बिस्व सरमा नीत सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोहों में भी भाग ले सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री रविवार रात को गुवाहाटी पहुंचे थे।
असम के तमुलपुर स्थित @BSF_India के कैंप में सेंट्रल वर्कशॉप व स्टोर (CENWOSTO-II) का भूमिपूजन एवं विभिन्न CAPFs कैंटीन में खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का ई-शुभारम्भ। https://t.co/Ghcbc08IjP
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2022
शाह ने तामुलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के लिए केंद्रीय कार्यशाला और भंडारगृहों के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। बाद में कामरूप जिले के अमीनगांव में जनगणना कार्यालय का तथा शाम को गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपरस्पेशियलिटी कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोसाइंस केंद्र का उद्घाटन किया।
गृह मंत्री मंगलवार को गुवाहाटी में एक समारोह में असम पुलिस को ‘राष्ट्रपति का ध्वज’ (प्रेसीडेंट्स कलर) प्रदान करेंगे तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत भी करेंगे। वह मंगलवार की शाम को नई दिल्ली लौट सकते हैं।