Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर में नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी, 450 करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट

Social Share

रांची, 4 फरवरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के देवघर में एक नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) की ओर से 450 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

नैनो यूरिया संयंत्र के अलावा टाउनशिप का भी होगा निर्माण

अमित शाह ने नैनो यूरिया संयंत्र के अलावा टाउनशिप की भी आधारशिला रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा। इफको के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था।

शाह ने संयंत्र की आधारशिला रखते हुए कहा कि नैनो यूरिया से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया का पहले से ही पांच देशों को निर्यात किया जा रहा है। नैनो यूरिया फसल की उत्पादकता, मिट्टी के स्वास्थ्य और उपज की पोषण गुणवत्ता में सुधार करता है तथा इसका उद्देश्य पारंपरिक यूरिया के असंतुलित और अत्यधिक इस्तेमाल को दूर करना है।

अगले वर्ष दिसम्बर से शुरू हो जाएगा संयंत्र

इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस. अवस्थी ने कहा कि संयंत्र अगले साल दिसम्बर में शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र और 150 करोड़ रुपये की लागत से टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा।

20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई

झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जेआईएडीए) ने इफको को देवघर जिले के जसीडीह क्षेत्र में परिसर के लिए 20 एकड़ जमीन आवंटित की है। संयंत्र स्थापित होने से इलाके में बड़ी संख्या में स्थानीय और आसपास के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

Exit mobile version