Site icon hindi.revoi.in

गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए, सड़क पर झाड़ू लगाकर उठाया कूड़ा

Social Share

अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (पीटीआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के बाद एक अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी दिल्ली में स्वच्छता अभियान में भागीदारी की

उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लिया।

ये अभियान नई दिल्ली के झंडेवालान में आयोजित किया गया, जहां जे. पी. नड्डा, मीनाक्षी लेखी और वीरेंद्र सचदेवा ने सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की औऱ सड़क से कचरा उठाया। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तहत 500 से ज्यादा साइटों को भी स्वच्छता अभियान के लिए अपनाया गया है।

Exit mobile version