Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, समझाया पूर्ण बहुमत का मतलब

Social Share

देहरादून, 30 अक्टूबर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को यहां कहा कि नीतिगत फैसले लेते समय हमने ये कभी नहीं सोचा कि ये करने से हम चुनाव जीतेंगे या नहीं। शाह आज यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोर समिति की बैठक में भी शामिल होंगे। शाह के यहां जौलीग्रांट हवाई अड्डा पर पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार तथा डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया

केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां उपस्थित मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि नीतिगत फैसले लेते समय हमने ये कभी नहीं सोचा कि ये करने से हम चुनाव जीतेंगे या नहीं। श्री मोदी जी की एक ही सोच रहती है कि इससे जो लाभार्थी है, उसका कल्याण होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत का मतलब स्थिरता तथा निर्बाध शासन करने का अधिकार होता है। पूर्ण बहुमत का मतलब भ्रष्टाचार मुक्त शासन करने का अधिकार है। पूर्ण बहुमत का मतलब अंत्योदय की नीति को जमीन पर चरितार्थ करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की कई सारी समस्याओं को उनके पारम्परिक स्वरुप से अलग करके देखा तथा उनका स्थायी समाधान भी किया। मोदी जी ने कृषि,आर्थिक, रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा, हर क्षेत्र में और सामाजिक न्याय तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में अभूतपूर्व सुधार किए हैं।

Exit mobile version