Site icon hindi.revoi.in

गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा : श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक, शहीद इंस्पेक्टर डार के परिजनों से मिले

Social Share

श्रीनगर, 23 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार को यहां राजभवन में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। इससे पहले शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डार की पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद और गृह मंत्री की हैसियत से पहली बार राज्य के दौरे पर आए शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से कहा, ‘पूरा देश आपके साथ है। हम हमेशा जम्मू-कश्मीर पुलिस और परवेज अहमद डार के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे।

पूरे देश को डार की बहादुरी पर गर्व

अमित शाह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा –  ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस  के शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी। मोदी जी ने जो नए जम्मू-कश्मीर की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।’

गौरतलब है कि आतंकियों ने इसी वर्ष जून में श्रीनगर के नौगाम इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की हत्या कर दी थी। नौगाम स्थित कानीपोरा मस्जिद में जाते वक्त डार पर फायरिंग की गई थी।

Exit mobile version