Site icon hindi.revoi.in

गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

Social Share

पटना, 6 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक में बुलाई है। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। लेकिन इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली नहीं जाएंगे।

डिप्टी सीेेएम सम्राट चौधरी करेंगा बिहार का प्रतिनिधित्व

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश की जगह बिहार का प्रतिनिधित्व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के तरफ से बुलाई गई बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों को विकास सहायता प्रदान करने के लिए पांच केंद्रीय मंत्रालयों के मंत्री भी शामिल होंगे। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी भी विचार-विमर्श में भाग लेंगे। ऐसे में बैठक में तमाम प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की बात कही गई। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक से दूरी बना ली है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार नक्सलियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अंतिम प्रहार के तहत बड़े ऑपरेशन का प्लान बनाया जा रहा है। अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में आगे के लिए रणनीति तय की जाएगी और एक्शन प्लान बनेगा।

नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे नीतीश

गौरतलब है कि इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुलाई, 2024 में नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इतना ही नहीं लगातार तीसरा मौका था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाई।

Exit mobile version