Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की संपत्ति ध्वस्त, घर पर चला बुल्डोजर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 31 दिसम्बर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी कमांडर आमिर खान की सार्वजनिक भूमि पर कब्जा की हुई संपत्तियों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लिवर फहलगाम स्थित गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान के घर के एक विस्तार के रूप में अतिक्रमण की गई जमीन पर एक दीवार बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि आमिर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर है और 1990 के दशक की शुरुआत में वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) चला गया था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पहलगाम जिले के लेवार गांव में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बुल्डोजर लेकर पहुंची। अधिकारियों की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक मंजिला मकान को ध्वस्त करने की काररवाई शुरू की। बुल्डोजर ने देखते ही देखते एक मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक आमिर खान के इस मकान का निर्माण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कराया गया था। सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। अधिकारियों ने साथ ही यह भी कहा कि घाटी को आतंक मुक्त बनाने और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने के लिए ये काररवाई की गई है।

पुलवामा में भी चला था बुल्डोजर

आमिर ऐसा पहला आतंकी नहीं है, जिसके घर बुल्डोजर चला हो। आमिर से पहले पुलवामा के राजपोरा इलाके में भी बुल्डोजर चला था। राजपोरा के हजान बाला के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आशिक अहमद नेंगरू उर्फ अमजीद भाई के घर भी बुल्डोजर एक्शन हुआ था। तब भी प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जे की बात कही गई थी। कई मामलों में वांछित अमजीद फरार चल रहा है।

Exit mobile version