Site icon Revoi.in

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड : टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Social Share

नई दिल्ली, 30 जुलाई। अपने शक्तिशाली प्रहारों के लिए ‘हिटमैन’ के नाम से लोकप्रिय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत के बीच एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और अब वह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

त्रिनिडाड के टारौबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में भारत ने जहां कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक (64 रन, 44 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व जरूरत के वक्त विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ताबड़तोड़ नाबाद 41 रनों (19 रन, दो छक्के, चार चौके) की मदद से छह विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय स्पिनरों के सम्मुक कैरेबियाई टीम आठ विकेट पर 122 रनों तक ही पहुंच सकी।

भारतीय कप्तान ने कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को फिर पछाड़ा

रोहित को मैच शुरू होने से पहले कीवी सलामी बल्बेबाज मार्टिन गप्टिल से आगे निकलने के लिए 21 रनों की दरकार थी और उन्होंने त्वरित अर्धशतकीय पारी से यह रिकॉर्ड बना लिया। रोहित ने अब तक 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.48 के औसत से 3443 बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए 116 मैच खेल चुके मार्टिन गप्टिल ने अब तक दो शतक व 20 अर्धशतक सहित 3399 रन बनाए हैं। दिलचस्प यह है कि गप्टिल दो दिन पहले ही रोहित को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर

विराट कोहली पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 99 मैचों में 3308 रनों के साथ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट ने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कोई शतक नहीं बनाया है, लेकिन उनके नाम 30 अर्द्धशतक लगाए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

रनों के लिहाज से विंडीज के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत

भारत ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में वेस्टइंडीज को 68 रन से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त हासिल की। रनों के लिहाज से भारतीय टीम की वेस्टइंडीज पर यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले छह नवंबर, 2018 को लखनऊ में विंडीज टीम को 71 रनों से हराया था।