Site icon hindi.revoi.in

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ हिन्दू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका, भगवान राम का मजाक उड़ाने का आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 16 जून। प्रभास और स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो गई और फिल्‍म के रिलीज होते ही विवाद भी शुरू हो गया है। हिन्‍दू सेना की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है।

राम, सीता, रावण व हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन हटाने की भी मांग

हिन्दू सेना की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि फिल्म में ‘रामायण’, भगवान राम और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया है। इस याचिका में हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट से ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन को हटाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि कि सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं।

रावण के चरित्र के दाढ़ी वाले रूप पर भी आपत्ति

‘आदिपुरुष’ में अभिनेता सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। याचिका में चरित्र के दाढ़ी वाले रूप पर भी आपत्ति जताई गई है। इसमें कहा गया है कि चित्रण ने हिन्दू भावनाओं को आहत किया है। याचिका में कहा गया है, ‘हिन्दू ब्राह्मण रावण को गलत तरीके से भयानक चेहरा बनाते हुए दिखाया गया है, जो हिन्दू सभ्यता का घोर अपमान है। इसमें यह भी कहा गया है कि फिल्म में रावण से संबंधित दृश्य तथ्यों को पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

500 करोड़ का बजट, 80 करोड़ की ओपनिंग के कयास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘आदिपुरुष’ के करीब 10 लाख टिकट एडवांस में ही बुक हो चुके थी। ऐसे में कयास है कि फिल्म 80 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। वहीं, फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं। कई फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि आदिपुरुष उम्मीदों पर बिलकुल भी खरी नहीं उतरती है। वहीं, बुरे वीएफएक्स से लेकर घटिया डायलॉग्स को लेकर दर्शकों से भी सराहना नहीं मिली है।

Exit mobile version