Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : सिंध प्रांत में हिन्दू मंत्री खील दास के काफिले पर हमला, पीएम शहबाज शरीफ ने दिया जांच का आश्वासन

Social Share

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल। पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर गरमा उठा है, जब शनिवार को सिंध प्रांत में एक हिन्दू राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर कुछ प्रदर्शनकारियों तत्वों ने हमला कर दिया और पथराव किया।

हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारी नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकाल रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास के काफिले पर हमला कर दिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद कोहिस्तानी थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर पत्थर, टमाटर व आलू फेंके और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

पीएम शहबाज बोले – जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना के बाद कोहिस्तानी को फोन किया और उन्हें घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है, घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।’

पाकिस्तानी नेताओं ने भी की निंदा

इस बीच खील दास पर हुए हमले की पाकिस्तान के कई नेताओं ने भी निंदा की है। सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्योरा और संघीय आंतरिक सचिव से रिपोर्ट मांगी है। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने हैदराबाद इलाके के पुलिस उप महानिरीक्षक को हमले में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और एक रिपोर्ट देने के निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से हैं और 2018 में PML-N से पहली बार संसद पहुंचे थे। पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें 2024 में फिर से चुना गया और राज्य मंत्री बनने का मौका मिला।

Exit mobile version