Site icon hindi.revoi.in

हिंदू सर्व समावेशी है… बोले राजा भैया- कोई मुस्लिम बहुल देश सेक्यूलर नहीं होता…

Social Share

प्रयागराज, 2 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ में इस समय लोगों का जमावड़ा लगा है। जिसमें सियासत, फिल्म जगत, धार्मिक संगठनों के साथ अन्य क्षेत्रों के दिग्गज महाकुंभ पहुंच रहे हैं और पवित्र स्नान कर धार्मिक कार्यों में जुटे हुए हैं। इस समय कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी महाकुंभ में टेंट लगाकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

इस मौके पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष घुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव और धर्म विशेष लेकर बड़ा बयान दिया है। एक सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा कि उनकी विचारधारा सोशलिस्ट कभी नहीं रही है, वो एक मायावती का दौर था जिसमें पोटा लगा था। यह सभी जानते हैं, मेरे विचार सोशलिस्ट कभी नहीं रहे हैं।

मुलामय सिंह यादव पर क्या कहा?

कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा, “मैं मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करता हूं और उनकी सरकार में मंत्री भी रहा।” उन्होंने कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा अपनाने के सवाल पर कहा, “हिंदू सर्व समावेशी है।” राजा भैया ने कहा, “आज अगर भारत एक सेक्युलर राष्ट्र है तो इसका स्पष्ट कारण यह है कि हिंदू बाहुल्य है, इसलिए सेक्युलर है।”

मुस्लिम बाहुल्य देश सेक्युलर नहीं’

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने दावा किया कि कोई मुस्लिम बाहुल्य देश सेक्युलर नहीं होता है।” उन्होंने आगे कहा “अगर भारत आज सेक्युलर राष्ट्र है या सर्व समावेशी राष्ट्र है तो सिर्फ इसलिए कि यह हिंदु बाहुल्य देश है। अगर ऐसा ना होता है, तो जिस रुप में आज हम लोग हैं, इस रुप में बिल्कुल नहीं होता।”

राजा भैया ने कहा, “राजनीति कभी नहीं कहती है कि अपना धर्म छोड़ दे। देश में धर्म समर्थित राजनीति होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “सनातन की रक्षा, सुदृढीकरण और अपने धर्म को मजबूत करना, यह हर हिंदू का अधिकार है। इस पर विचार करना चाहिए चाहे वह राजनीति में हो या ना हो।” हिंदू आइकॉन बनने और विचारधारा में बदलाव के सवाल पर राजा भैया ने कहा, “मैं धारा 370 पर बहुत पहले से बोल रहा था। पाकिस्तान के हिंदुओं को भारत में लाना और यहां बसाने के अभियान से बहुत पहले से जुटे हुए हैं. यह अब लोगों के संज्ञान में आ रहा है।”

‘सनातनी धर्मनिष्ठ होता है’

एक सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा, “सनातनी कभी कट्टर नहीं हो सकते हैं. बल्कि सनातनी धर्मनिष्ठ होता है।” महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने और उनके समर्थकों के शिविर लगाने के सवाल पर कुंडा विधायक राजा भैया ने कहा, “उनके समर्थकों की अपनी आस्था है, इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता. यह प्रश्न उन्हीं से करना चाहिए।”

Exit mobile version