Site icon hindi.revoi.in

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार हत्या के केस में दिल्ली से गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया

Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को हत्या के एक मामले में उनके साथी सहित राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार कर लिया गया है। एक लाख रुपये के ईनामी सुशील पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे।

स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर ने रविवार को बताया कि दिल्ली के मुंडका इलाके से सुशील और उनके साथी अजय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कार छोड़कर स्कूटी पर सवार होकर किसी से मिलने जा रहे थे।

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही हत्या के एक मामले में आरोपित सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें पंजाब के भटिंडा, मोहाली समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं। दिल्ली में भी कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन सुशील कुमार पुलिस को लगातार चकमा देते रहे। वह अलग-अलग नंबरों से अपने करीबियों के संपर्क में थे। शनिवार की रात भी लगातार अफवाह उड़ती रही कि सुशील कुमार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने सुशील पर रखा था एक लाख का ईनाम

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया था जबकि उनके साथी अजय पर 50 हजार का ईनाम था। इंस्पेक्टरद्य शिवकुमार और कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की। इस टीम की देखरेख एसीपी अत्तर सिंह कर रहे थे।

ज्ञातव्य है कि सुशील कुमार पर इस माह की शुरुआत में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद भी पहलवान सुशील कुमार, लॉरेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को साथ में लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए, जहां पहलवानों के दूसरे पक्ष से उनकी मारपीट हुई। इस दौरान सागर की मौत हो गई थी।

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले सुशील देश के इकलौते पहलवान

37 वर्षीय सुशील कुमार देश के इकलौते अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं, जिन्हें ओलंपिक के कुश्ती मुकाबलों में दो पदक जीतने का गौरव प्राप्त है। वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के चार वर्षों बाद लंदन (2012) में उन्होंने रजत पदक जीता था। भारत में खेलों के सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड व अर्जुन अवार्ड के अलावा पद्म श्री से अलंकृत किए जा चुके सुशील कुमार राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुके हैं।

Exit mobile version