Site icon Revoi.in

कोरोना संकट : दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल बोले – अगले हफ्ते शुरू हो सकता है अनलॉक

Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। कोरोना महामारी के प्रकोप से धीरे-धीरे उबर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले माह से लागू लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब पाबंदियों की अवधि 31 मई की भोर में पांच बजे तक बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस आशय की घोषणा की।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच गत 19 अप्रैल को दिल्ली में पहली बार लॉकडाउन लगया गया था। तब से पांचवी बार इसकी अवधि बढ़ाई गई है। मेट्रो ट्रेन सेवाओं के निलंबन समेत लॉकडाउन के तहत जारी अन्य सभी प्रतिबंध पूर्ववत लागू रहेंगे।

दिल्लीवासियों की राय से बढ़ाया गया लॉकडाउन

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों से राय ली गई, जिनका कहना था कि एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि अभी लॉकडाउन को खोल दिया गया तो ऐसे में पिछले एक महीने की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। फिलहाल यदि केस ऐसे ही कम होते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट, जो 36% पर पहुंच गई थी, अब गिरकर 3.5% पहुंच गई है।

दो करोड़ लोगों को यथाशीघ्र वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की शीर्ष प्राथमिकता दिल्ली के दो करोड़ लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की है। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन महीने के अंदर सभी को वैक्सीन लगाने के लिए पूरी योजना बना ली है। हालांकि वैक्सीन की पूरे देश में कमी है।’

सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें इसके लिए पूरी शिद्दत के साथ तैयारी करनी है। यदि सबको वैक्सीन लग गई तो शायद तीसरी लहर से हम सब बच सकते हैं।’

24 घंटे में 2,260 नए संक्रमित, कुल 31,308 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटे में महानगर में संक्रमण के 2,260 नए मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 3.5 फीसदी रह गई। शनिवार को 6,453 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए और 182 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब कुल 31,308 एक्टिव केस हैं।

संक्रमण की कम होती दर को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोरोना वायरस का खतरा टल गया है। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए हमें हरसंभव कदम उठाना होगा। सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो अभी तक सख्ती से जो राहत मिली है, वह गड़बड़ हो सकती है। इसलिए सरकार इससे राहत देने के मूड में नहीं है।’