नई दिल्ली, 17 जून। अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने बुधवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की, जब उसने सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री द्वारा भूले गए 750 अमेरिकी डॉलर की राशि से भरा बैग ड्यूटीरत सीआईएसएफ कर्मचारियों को सौंप दिया। पूछताछ के बाद वह राशि उस यात्री को लौटा दी गई।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हाउसकीपिंग स्टाफ के 22 वर्षीय सदस्य जेकी चावड़ा को सुरक्षा चौकियों पर इस्तेमाल की जाने वाली ट्रे की सफाई करते समय एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग में लिपटे हुए 750 अमेरिकी डॉलर मिले थे।
चावड़ा ने सोचा कि सुरक्षा जांच औपचारिकताओं के दौरान यात्रियों में से कोई एक अपना बैग लेना भूल गया होगा और उसने तुरंत बैग सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, सीआईएसएफ ने यात्री का पता लगाया और फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही यात्री को उसका बैग सौंप दिया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को जेकी चावड़ा की इस ईमानदारी की प्रशंसा की और कहा कि दयालुता का ये कार्य युवा भारतीयों की अच्छाई और अखंडता में हमारे विश्वास को दोहराते हैं। ये वे मूल्य हैं, जिनसे वास्तविक भारत बना है।