Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुख्यमंत्री बघेल नाराज, तत्काल हटाया

Social Share

रायपुर, 23 मई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा के कृत्य से इतने कुपित हुए कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी कर दिया। दरअसल, कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे।

मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को ट्विटर के जरिए कहा, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।’

राज्य में आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है। एसोसिएशन का कहना था कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है।

गौरव कुमार सिंह को मिली सूरजपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी

इस बीच तत्काल प्रभाव से कलेक्टर पद से मुक्त किए जाने के बाद रणबीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है। उनकी जगह गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है, जो अब तक रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर थे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक युवक के मोबाइल को तोड़ते और फिर उसे थप्पड़ मारते दिख रहे थे। इस कृत्य के बाद रणबीर शर्मा की काफी आलोचना हो रही थी और मुख्यमंत्री बघेल पर कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का लगातार दबाव बन रहा था।

Exit mobile version