Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद, पीएम मोदी की बैठक में फैसले पर अंतिम मुहर

Social Share

नई दिल्ली, 1 जून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बीते कुछ माह से चल रही असमंजस की स्थिति मंगलवार को समाप्त हो गई, जब केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रद करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शाम को हुई बैठक में इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई गई।

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए साझा की फैसले की जानकारी

पीएम मोदी ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘भारत सरकार ने 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद करने का फैसला किया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने यह निर्णय लिया है, जो छात्रों के लिए भी अनुकूल है। यह फैसला हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करेगा।’

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई बड़े मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

ज्ञातव्य है कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पर लिए गए फैसले की जानकारी आज ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पीएम मोदी को देने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उन्हें कोरोना वायरस के बाद होने वाली दिक्कतों के बीच तबीयत बिगड़ने के कारण एम्स में भर्ती होना पड़ा।

10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पहले ही की जा चुकी है रद

गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा पहले ही रद की जा चुकी है। यही नहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद की जा चुकी हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा जुलाई के मध्य में कराने की योजना बनाई है।

Exit mobile version