अलीगढ़, 28 मई। उत्तर प्रदेश में जारी जहरीली शराब के खेल में अब अलीगढ़ का नाम भी जुड़ गया है, जहां जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 13 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त काररवाई का निर्देश
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया। सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर शराब सरकारी ठेके से गई है तो ठेके को सीज कर दिया जाए। वहीं, दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
सरकारी ठेके पर शराब पीने के बाद हुई लोगों की मौत
अलीगढ़ के पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सरकारी ठेके से शराब खरीद कर पी गई, जिसके बाद लोगों की मौत हुई है। सरकारी ठेके पर जहरीली शराब कैसे पहुंची, इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से अस्वस्थ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दीपक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में टीम काररवाई के साथ आबकारी विभाग के सहयोग से इस पड़ताल में जुट गई है कि सरकारी ठेके पर जहरीली शराब कहां से आई। इस बीच शराब के ठेके को सील कर दिया गया है। ठेके से शराब के नमूने लेने के अलावा जहरीली शराब पीने वालों के यहां से भी सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है।
एसएसपी नैथानी ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन लोगों – नरेंद्र, अजय और अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उधर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम प्रशासन डीपी पाल मामले की मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और 15 दिनों में अपनी जांच आख्या देंगे।
जिला आबकारी अधिकारी सहित तीन निलंबित
वहीं आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भुसरेड्डी ने इस मामले में तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय काररवाई भी शुरू कर दी गई है। निलंबित अधिकारियों में अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अशोक कुमार शामिल हैं।