Site icon hindi.revoi.in

हिमंत विश्व शर्मा का दावा- पूर्वोत्तर की 25 में से 22 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा राजग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गुवाहाटी, 7 मार्च। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन आगामी आम चुनावों में पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल करेगा। शर्मा ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि असम की 14 लोकसभा सीटों में से केवल तीन सीटों पर फिलहाल अनिश्चितता है।

उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत हासिल करेगा। असम को छोड़कर हमें पूर्वोत्तर क्षेत्र के अन्य राज्यों में सभी सीटें जीतने की उम्मीद है।”

राजग की क्षेत्रीय शाखा ‘नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस’ (एनईडीए) के संयोजक शर्मा ने जोर देकर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सत्तारूढ़ मोर्चे के लिए बेहद आसान रहने वाला है और गठबंधन बिना किसी कठिनाई के चुनाव में जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा, ”इस बार विकास ही एकमात्र मुद्दा है। क्षेत्र के समग्र बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किए गए हैं।”

Exit mobile version